#Haryana #Jind #150DalitFamilysB oycott
Haryana के Jind जिले में 150 Dalit Familys का बहिष्कार करने के मामले में Police ने दो दर्जन दबंगों पर FIR दर्ज की है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर SC-ST Act के तहत FIR दर्ज की गई है। बता दें कि कि बुधवार को छातर गांव में दबंगों ने ऐलान किया था कि 150 दलित परिवारों को गांव में हुक्का-पानी बंद कर दिया गया है।